एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-19 स्थित अंबेडकर कॉलोनी में सुखदेव रविदास द्वारा 25 अगस्त को रूपेश झटका मुर्गा दुकान खोला गया। उद्घाटन फोर्स संगठन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कमलेश महतो ने किया।
झटका मुर्गा दुकान उद्घाटन के अवसर पर कमलेश महतो ने कहा कि ढोरी बस्ती के आस पास और अंबेडकर कॉलोनी के रहिवासियों को अब मुर्गा खरीदने के लिए फुसरो जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां के रहिवासियों को इसी प्रकार रोजगार सृजन करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा, तभी लोग आत्म निर्भर बन पाएंगे।
मौके पर वार्ड क्रमांक-19 के पार्षद प्रतिनिधि उमेश रविदास, वार्ड क्रमांक-20 के पार्षद प्रतिनिधि सिपाही महतो, अभिनेता राजू नायक, राजीव महतो, सिकंदर राम, अशोक रविदास, धनेश्वर महतो, मुकेश कुमार, रमेश हाड़ी, चितरंजन कुमार, टिंकू कुमार, छोटू कुमार, उत्तम घांसी, संजय रवि, अमित कुमार, तुलसी रवि, डालेश्वर रवि, अजय राम आदि उपस्थित थे।
306 total views, 1 views today