पूजा के दौरान आचार्यों ने सुनाए जीतिया व्रत की कथा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आश्विन कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि बुधवार 29 सितंबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में सभी 23 पंचायत के गांव, कस्बों में माताओं द्वारा अपने संतानों की दीर्घायु के लिए जितिया पर्व रखा गया। मातायें अपने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, छपरडीह, हथियापत्थर, धधकीडीह, खेड़ो, बेहरागोड़ा, मधुपुर, नावाडीह, चांदो, झुंझकों, चलकरी, चांपी, खेतको, मायापुर, रोहर, बसेरिया, खूंटा, उत्तासारा, पेटरवार, बुंडू, पतकी, उलगड्डा, चिनियागढ़ा, कोह आदि गांव की माताओं ने परंपरा के अनुसार अपने अपने संतानों की दीर्घायु के लिये जीवित पुत्रिका उर्फ जितिया व्रत किया।
बीते 28 सितंबर को सांयकाल अष्टमी तिथि के प्रवेश होने पर क्षेत्र की बांग्ला भाषी परिवार की माताओं ने एक दिन ही उपवास रखकर पूजा पाठ किया था, जबकि 29 सितंबर को अधिकांश परिवार की माताएं प्रातः से निर्जला उपवास रखकर देर शाम को पारिवारिक पूर्वजों के परंपरा अनुसार विधिवत पूजा की।
अष्टमी तिथि खत्म होने के उपरांत देर शाम को पारण (अन्न जल ग्रहण) किया। रात्रि को बांग्ला भाषी परिवार की माताओं ने डाली पूजन की परंपरा को भी निभाया। पूजा के दौरान आचार्यों ने माताओं को सुनाए जीतिया व्रत की कथा।
229 total views, 1 views today