गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। उत्तर बिहार का जाना पहचाना नाम भू सन्त जयमंगला बाबा गत 60 वर्षो से बिहार के वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के गांवों में घूम घूम कर हिन्दू धर्म के प्रचार और समाज के लोगो के बीच सौहार्द और भाईचारे का संदेश देने के साथ युवायों को अच्छे संस्कार के लिय प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
वैशाली जिला मुख्यालय हजीपुर से 25 किमी दूर नारायणी नदी के तट पर जिला के हद में लालगंज के एतबारपुर में स्थित सती स्थान पर इनका आश्रम है। वैशाली जिले के हाजीपुर, लालगंज, वैशाली औऱ मुजफ्फरपुर जिले का पारू, सरैया इनका प्रमुख कार्य क्षेत्र है। पारू के कमलपुरा महादेव मन्दिर का विकास इन्ही के द्वारा किया गया है।
ये मूलतः बेगुसराय के रामदियरी गांव के रहने वाले हैं। बचपन में ही घर परिवार को त्याग कर इन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया था। इन दिनों ये झारखंड के देवघर में निवास कर धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हैं। जयमंगला बाबा की उम्र 100 वर्ष से अधिक हो चुकी है, फिर भी ये आज भी गांव गांव घूम कर समाज सेवा में लगे हैं।
339 total views, 1 views today