आगामी 9 अप्रेल को जैन समाज का नवकार महामंत्र जाप-तनु जैन
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में आगामी 9 अप्रैल को पूरे विश्व में एक समय पर एक साथ नवकार महामंत्र का आयोजन किया गया है। यह आयोजन उक्त तिथि को सुबह 8 से 9:36 बजे तक होगा। यह कार्यक्रम धनबाद जिला के हद में जैन मिलन जोड़ा फाटक में होगा।
उक्त आशय की जानकारी धनबाद के धैया स्थित जैन मंदिर प्रांगण में 20 मार्च को आयोजन कर्ता ने दी। बताया गया कि नवकार महामंत्र का उद्देश्य विश्व कल्याण और शांति की स्थापना करना है। इस मौके पर आयोजन का पोस्टर भी लांच किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी संस्था की अध्यक्ष तनु जैन, सचिव प्रीति जैन, रिद्धि गौधा, श्वेता मटालीया, कामना जैन, साविता जैन, वंदना जैन, सरिता जैन, राखी जैन, सोनल सांघवी, श्र्वेता जैन, तृष्टि जैन, करुणा जैन आदि ने संयुक्त रूप से दी।
49 total views, 49 views today