फुटपाथ दुकानदारों को जीने नहीं दे रहा नगर निगम-वैभव चौरसिया
छोटे दुकानदारों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास की हो व्यवस्था-राकेश मालाकार
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के बैनर तले फुटपाथ दुकानदारों ने फुसरो नगर परिषद कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करते हुए 10 फरवरी को ईओ को मांग पत्र सौपा।
जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया ने नगर परिषद के नगर प्रशासक (ईओ) से फुसरो में फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसे लेकर उन्होंने नप के अधिकारियों से बात की। चौरगिया ने कहा कि क्या फुसरो में फुटपाथ दुकानदारों को जीने का अधिकार नहीं है? वे अपने बच्चों का कैसे पालन-पोषण करेंगे? कहा कि अतिक्रमण हटे परंतु ऐसे छोटे दुकानदार जिनकी जीविका फुटपाथ पर दुकान चला कर चल रही हो, उन्हें बिना व्यवस्थित किये हटाना गलत है।
कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने कहा कि ऐसे में फुटपाथ दुकानदारों के सामने परिवार चलाने का संकट उत्पन्न हो जायेगा। आखिर वे कहां जायेंगे। फुसरो नगर परिषद को इस पर विचार करना चाहिए। उपाध्यक्ष जावेद खान ने फुसरो मे सर्वे कर एक सुनिश्चित जगह तय कर इन फुटपाथ दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि वे अपना जीवन यापन कर सके। खान ने कहा कि छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है। हजारों वेंडर लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दुकान हटाने के बाद वे लोन कहां से चुका पायेंगे।
इससे पूर्व युवा व्यवसायी संघ कार्यालय से नगर परिषद तक सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार विरोध करते हुए नप कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद की टीम कार्य कर रही है। कहा कि जल्द बैठक कर समस्या का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार शामिल थे।
50 total views, 50 views today