परसाही गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

प्रारंभिक मैच में भोग्ता एसटी ने भीएस जयसरना को हराया

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के परसाही गांव में 24 अगस्त को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रारंभिक मैच में भोग्ता एसटी क्लब मरमर ने भीएस जयसरना क्लब अखराटोला को 1-0 से पराजित कर दिया।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष बाबर खान, समाजसेवी इरफान सज्जु, शामिल थे।

यहां झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि आज के समय में खेल भी जरूरी है। इससे स्वास्थ्य रहने के साथ प्रतिभा भी निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने खा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव परिवार का नाम रौशन करें। हार जीत की परवाह न करें।

पढ़ाई के साथ आज के समय में खेल भी जरूरी है। मौके पर पंसस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बाबर खान, मुन्ना गंझु ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

फुटबॉल मैच में भोग्ता एसटी क्लब मरमर और भीएस जयसरना क्लब अखरा टोला (कुसुम टोला) के बीच खेला गया, जिसमें भोग्ता एसटी क्लब मरमर ने भीएस जयसरना क्लब अखरा टोला (कुसुम टोला) को एक गोल से हराया। वहीं टुढ़ामु और तूपी के बीच मैच खेला गया।

इस मौके पर टुर्नामेंट के अध्यक्ष गोपी गंझु, सचिव राजु कुमार साहु, उपाध्यक्ष छोटू कुमार, राकेश कुमार, उप सचिव महेंद्र गंझु, रमजान साईं चिस्ती, खेल मैनेजर मुन्ना गंझु, प्रदीप गंझु, रघू गंझु, विक्की कुमार साव, रेफरी दिनेश उरांव, धर्मेन्द्र गंझु, ननकु मियां, आदि।

रियाजूल अंसारी, लालू गंझु, नान्हु गंझु, अनिल गंझु, सुरज गंझु, विकास गंझु, संदीप गंझु, टेला गंझु, अनिल भुइंया, सुलेन्द्र गंझु, मुकेश गंझु, चंद्रीका गंझु, मोटू गंझु, बढ़न गंझु, पिंटा गंझु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *