विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सियारी पंचायत में सोना बेड़ा यूथ सेंटर द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन गोमियां विधायक ने किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत के सोना बेड़ा में आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 27 सितंबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी राजेश रंजन, अधिवक्ता बिरसा हांसदा, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, मुखिया रामबृक्ष मुर्मू व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।
इस दौरान टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एफसी ललपनिया एवं ब्लैक टाइगर सियारी के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट आउट द्वारा ब्लैक टाइगर सियारी की टीम एक गोल से विजयी रही। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अगर अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हैं तो उसे आगे चलकर प्रखंड, जिला, राज्य व देश स्तर पर खेलने का मौका मिलता है। कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। उन्होंने यहां खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही। बताया जाता है कि इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीमें हिस्सा ले रही है। मौके पर बसंत मुर्मू, ईश्वर कुमार, रामकुमार मांझी सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
153 total views, 1 views today