राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर आईईएल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन

समाज के बीच के दायरे को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन जरूरी-मंत्री

मुख्य अतिथि मंत्री योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत 27 जनवरी को बोकारो जिला के हद में गोमिया स्थित आईईएल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। आम जनों तक सड़क सुरक्षा जागरूकता को पहुँचाना उक्त कार्यक्रम का उदेश्य था।

जिलेवासियों के बीच खेल को लेकर तथा खासकर फुटबॉल को लेकर काफी रुझान रहता है। इसी तरह के आयोजन से खेल प्रेमियों सहित आम जनों तक सड़क सुरक्षा का सन्देश पहुंचेगा। मौके पर डुमरी विधायक जयराम महतो, जिला परिषद सदस्य गोमिया डॉ सुरेंद्र राज, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया महादेव महतो, अंचल अधिकारी गोमिया, एमवीआई बोकारो सहित मुखियागण एवं पंचायत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मैच शुरू होने के प्रारम्भ में सभी खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि से मिले, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत की गई। उक्त जागरूकता प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी युवा वर्ग की टीम थी। ललपनिया पंचायत और खंभरा पंचायत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ललपनिया पंचायत की टीम विजेता तथा खंभरा पंचायत की टीम उप विजेता रही।

इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत गोमिया के आईईएल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से आम जनों के साथ-साथ पूरे समाज को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी आप यात्रा करें तो यातायात का पूर्णरूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि समाज के बीच के दायरे को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन बहुत जरूरी है।

यहां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत फुटबॉल मैच के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबधित जानकारियां दी गई।सबको हिट एंड रन और गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि गोल्डन आवर में किसी भी दुर्घटना पीड़ित को बचाने में सोंचे नहीं। पुलिस कभी भी आपको किसी की मदद करने के लिए परेशान नहीं कर सकती है। ऐसा गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के द्वारा आपको हक मिलता है। उसके तहत पुलिस और अस्पताल आपसे अनावश्यक पूछताछ नहीं कर सकती है। साथ हीं किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रियाओं से आप मुक्त रहेंगे।

बताया गया कि गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर ₹ 2000 से ₹ 5000 तक से आपको सम्मानित किया जाता है। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।

 

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *