प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के उज्जवल भारती क्लब के तत्वाधान में नेहरू हाई स्कूल स्वांग ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी मैच आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होगा।
उक्त जानकारी उज्जवल भारती क्लब के संरक्षक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गोमियां प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान ने 21 जनवरी को दी।
पासवान ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर दोपहर 2 बजे से झारखंड तथा बंगाल के टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य समन्वय समिति सदस्य सह राज्य मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी होंगे।
222 total views, 1 views today