सिल्लीसाड़म में किशोरियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सिल्लीसाड़म स्थित खेल मैदान में गर्ल्स नॉट ब्राइड तथा आशा संस्था के सहयोग से किशोरी फुटबॉल टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस दौरान फाइनल मैच में एंजल किशोरी क्लब गर्री ने आदिवासी किशोरी क्लब सिल्लीसाड़म को एक गोल से पराजित कर जीत दर्ज की।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि खेल के मध्यम से अब लड़कियां जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रही है।

उन्होंने कहा कि किशोरियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से किशोरियों का नेतृत्व विकास कर बाल विवाह पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बालिकाओं के बीच खेल प्रतिभा में निखार आएगी। साथ हीं क्षेत्र में लड़कियां खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी।

इस दौरान सूरजमनी देवी कहा कि खेल को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कैरियर के रूप में देखने एवं नजरिया बदलने की जरूरत है। इससे बालिकाओं में खेल भावना का विकास होगा। सहयोगिनी की समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि समाज और परिवार में बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए।

इस दौरान पोंडा की टीम तीसरे स्थान पर रही। टूर्नामेंट के समापन के बाद खिलाड़ियों को ट्रॉफी व अन्य उपहार देकर संस्था ने सम्मानित किया। मौके पर सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, मंजू देवी, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, अमरावती, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, मधु कुमारी, आशा कुमारी, दीपू कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नीतू मुर्मू, उर्मिला टुडू आदि उपस्थित थे।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *