जिला परिषद सदस्य ने फाइनल मैच का किया उद्घघाटन
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत में सुपर स्पोर्टिंग क्लब जोबर का फाइनल मैच 25 जुलाई को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल द्वारा फाइनल मैच (Finale Match) का उद्घघाटन विधिवत रूप से फीता काटकर एवं गेंद को किक मारकर किया गया।
जानकारी के अनुसार फाइनल मैच विष्णुगढ़ और चानो के बीच खेला गया। खेल के दौरान चानो ने विष्णुगढ़ की टीम को पेनाल्टी शूटआउट के दौरान 0-1 से बढ़त बनाई। इस प्रकार विजेता टीम चानो तथा उपविजेता टीम विष्णुगढ़ बनी।
विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹10051 तथा उप विजेता टीम को ₹8051 से पुरस्कृत किया गया। सेमीफाइनल (Semi-finals) में पहुंचने वाली टीम डुमरी टीम को ₹1000 तथा सेंट्रल कॉलोनी टीम को ₹1000 जिप सदस्य सरजू पटेल के हाथों पुरुस्कृत किया गया।
समापन समारोह के मौके पर जिप सदस्य पटेल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) आयोजन करने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल में समय का महत्व होता है। समय से खेल को मुकाम तक पहुंचाने वाले खिलाड़ी देश विदेश में नाम कमाते हैं।
इस मौके पर जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो, महेश सिंह, अधिवक्ता रोशन पटेल, तुलसी सिंह रजनी, कॉमेंटेटर गुलाब महतो, पोखलल महतो, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार महतो सहित सैकड़ो की संख्या में फुटबॉल प्रेमी तथा दर्शकगण उपस्थित थे।
298 total views, 1 views today