एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन के ओर से बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पुरोहित/पंडा परिवारों के साथ बाबा मंदिर के आसपास रहने वाले छोटे दुकानदारों के बीच खाद्यान्न/सूखा राशन का वितरण किया जाएगा, ताकि लॉक डाउन की वजह से प्रभावित इन परिवारों का सहयोग किया जा सके।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से पंडा समाज के परिवारों को प्रति परिवार खाद्यान्न पैकेट के रूप में आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई की आगामी 23 जून से मंदिर कार्यालय से खाद्यान्न का वितरण सभी के बीच किया जाएगा। साथ ही बाबा मंदिर के आसपास रहने वाले दुकानदारों एवं प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेताओं एवं पूजा सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों के बीच भी जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि लॉक डाउन के वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे यहाँ पूजा-पाठ कराने वाले पुरोहित/पंडा समाज एवं मंदिर प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेता व पूजा सामग्री बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं। इनका रोजी-रोजगार बंद हो गया है, जिससे इन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों के सहयोग हेतु इनके बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके।
दूसरे स्तर से जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा हेतु देवघर जिला के हद में इंडोर स्टेडियम देवघर में फूड ग्रेन बैंक संचालित हैं। इन फ़ूड ग्रेन बैंकों में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व अन्य दाताओं की ओर से प्राप्त खाद्यान्न को संग्रहित कर उससे गरीबों व निःसहायों की मदद की जा रही है, ताकि लॉक डाउन के वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। सभी को भरपेट भोजन प्राप्त हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
255 total views, 1 views today