एकहो न दिहल गहनवा ये पिया करबों मुकदमा ना
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर बीते 3 दिसंबर की रात बिहार की चर्चित लोक गायिका रेणु कुमारी ने एकहो दिन न दिहल गहनवा ये पिया करबों मुकदमा ना एवं सजनवा अईह न गाकर मेला दर्शक – श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आमंत्रित लोक गायिका रेणु ने लोकगायकी ने ऐसी प्रस्तुति दी कि मुख्य पंडाल में बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे दर्शक वाह -वाह कर उठे। लोकगायिका रेणु ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी धुन पर आधारित शिव विवाह गीत बसहा चढल शिव जी अइले ससुररिया से की। उसके बाद उन्होंने अपनी लोकगायकी से महफ़िल में समां बांध दिया। उन्होंने झूमर लोकगीत हमरा चलाव जनी एतना सासनिया ये ननदी की प्रस्तुति कर श्रोताओं को खूब झूमाया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में गायिका रेणु ने झूमर एकहो न दिहल गहनवा ये पिया करबों मुकदमा के बाद अंत में झूमर सजनवा अईह न गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। यहां नाल पर बिहार के नामचीन नाल वादक पंडित अर्जुन कुमार चौधरी, बांसुरी पर मो. सरफुद्दीन, बैंजो पर ब्रजेश कुमार, हारमोनियम पर वीरेंद्र राज एवं इफेक्ट पर मानव कुमार ने शानदार तरीके से संगत कर कार्यक्रम को लाजवाब बनाने में कोई कर कसर नहीं छोड़ी। अंत में लोकगायिका रेणु को सारण जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने हरिहरनाथ सोनपुर मेला का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
116 total views, 2 views today