एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों तथा स्कूलो में मच्छर रोधी छिड़काव (फॉगिंग) किया गया। उक्त जानकारी इस कार्य से जुड़े संवेदक राधेश्याम तिवारी ने 16 अगस्त को दी।
संवेदक तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे मच्छरो के प्रभाव को कम करने को लेकर कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह के निर्देश पर बीते 15 अगस्त की सुबह फॉगिंग कराया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मशीनों के माध्यम से मैलाथियान नामक केमिकल का छिड़काव किया गया।
तिवारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय परिसर सहित जीएम फुटबॉल ग्राउंड, रेलवे कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा नव प्राथमिक विद्यालय में फॉगिंग किया गया।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व बोड़िया दक्षिणी पंचायत के भोलटोंगरिया, कथारा मोड़ बाजार टांड़, क्षेत्रीय अस्पताल, डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर व् सीनियर विंग, बोड़िया उत्तरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, दोनों पंचायतो के पंचायत सचिवालय, कथारा ओपी आदि क्षेत्र में फॉगिंग कर मच्छर के प्रकोप को कमतर करने का प्रयास किया गया।
क्षेत्र में सीसीएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इस कार्य की बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया तुलिया देवी, पर्यावरण सखी मंडल की सुशीला देवी, समाजसेवी के. ललिता राव आदि ने सराहना की है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों, परियोजना तथा पंचायत के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों तथा प्रभावित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक साल तक फॉगिंग कार्य किया जाना है।
95 total views, 1 views today