सोनपुर के सबलपुर दियारा सहित अनेक पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी

विधायक व् एसडीओ ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मुआयना

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में गंगा एवं गंडक के तटवर्ती सोनपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्रों मे बाढ़ का पानी भयावह रूप धारण कर लिया है, जिससे करोड़ों रुपए मूल्य की फसलों का नुकसान होने का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर से राहर दियारा होते हुए सबलपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर करीब तीन किलोमीटर तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे यातायात पुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसी तरह हरिहरनाथ थाना से सबलपुर जानेवाले मुख्य सड़क पर भी कई स्थानों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है।

सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर – काली घाट सड़क पर भी बाढ़ का पानी आर-पार बह रहा है। इसी सड़क किनारे स्थित हरिहरनाथ थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। सबलपुर दियारे के सभी चार पंचायत, राहर दियारा – नजरमीरा पंचायत, गंगाजल पंचायत, शाहपुर आदि भी बाढ़ से प्रभावित है।

बाढ़ की विभीषिका को लेकर 18 सितंबर को विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। दूसरी तरफ सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने पदाधिकारियों के साथ सबलपुर दियारे में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

इस संबंध में जानकार बताते हैं कि अनंत चतुर्दशी के बाद बाढ़ का आना अपने आप में आश्चर्यजनक है। बताया जाता है कि नदियों के जल में बढ़ोत्तरी तो जीवित पुत्रिका व्रत तक होती थी पर इतना नहीं की बाढ़ आ जाए।

गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

दियारा क्षेत्र में गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सारण जिला प्रशासन भी सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। सारण के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने 18 सितंबर को सभी अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी अंचलाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंताओं को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखने को कहा है।

कुछ स्थलों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया है। साथ हीं कहा गया है कि सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये आवश्यक पूर्व तैयारी रखने को कहा गया है कि जहां भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहां तुरंत स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *