संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में लालगंज, महनार और अन्य क्षेत्रों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इधर राजापाकर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर, मीरपुर पताढ़ और सरसई आदि गांव में भी रहिवासियों के घरों तक पानी पहुंच चुका है।
हालांकि बाढ़ की विभिषिका के बावजूद वैशाली जिला प्रशासन की तरफ त्रस्त पीड़ितों के लिए राहत व् बचाव कार्य विभिन्न रूपों में जारी होने की बात कही जा रही है। इसके बाद भी इन ग्रामों की स्थिति सुधरने के बजाय काफी चिंतनीय होती जा रही है। मालूम हो कि इसमें कई महादलित टोले भी शामिल हैं।
रहिवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए काफी मुश्किलें आ रही है। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा है कि खास प्रशासनिक इंतजाम अब तक प्रभावितों तक नहीं पहुंच पाया है। जिससे प्रभावित क्षेत्र के रहिवासी खासे नाराज हैं।
दूसरी ओर वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह समेत अन्य कई अधिकारी बाढ़ के संकट को लेकर काफी हलकान देखे जा रहे हैं। मालूम हो कि वैशाली जिला बाढ़ की विभीषिका को कोई पहली बार नहीं झेल रहा है। पिछले कई बार जिले के रहिवासियों ने इस तरह के संकट को झेला है। इस बार संकट कुछ अधिक गहराया दिख रहा है।
212 total views, 1 views today