एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा 23 मार्च की संध्या जिला के हद में गोमियां से कथारा तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सहित लगभग सौ की संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
जानकारी के अनुसार गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश सिंह के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर देर शाम फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च आईएल थाना क्षेत्र से गोमियां मोड़, होसिर, साड़म, तेनुघाट, नैनाटांड़, झिरकी, बांध कथारा, आईबीएम कॉलोनी, कथारा चार नंबर, दो नंबर, अस्पताल चौक से पैदल कथारा दुर्गा मंदिर होते हुए बोकारो थर्मल थाना के आसपास के क्षेत्र में किया गया।
इस अवसर पर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों से होली के अवसर पर किसी प्रकार का नशा न करने, भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से उमंगो का त्यौहार होली मनाने की अपील की गयी। साथ हीं कहा गया कि होली के दौरान किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लैग मार्च में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर के अलावे आईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार एवं बोकारो थर्मल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के पदाधिकारी पूरे दल बल के साथ शामिल थे। जिससे क्षेत्र में होली महापर्व को शांति और सोहार्द वातावरण में मनाया जाए।
92 total views, 1 views today