एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गणतंत्र दिवस के अवसर (Republic day occasion) पर 26 जनवरी को जगह-जगह शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान गाये गए तथा मिष्टान का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक वृंद, स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने राष्ट्रध्वज फहराया।
यहां क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी एस शर्मा ने सीसीएल (CCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद का संदेश उपस्थित जनों को सुनाया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, चंदन कुमार, श्रमिक नेता शमशुल हक सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड के महिला पुरुष जवान शामिल थे।
डीएवी कथारा (DAV Public School Kathara) के समीप मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में बेरमो विधायक प्रतिनिधि एवं राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर यहां श्रमिक नेता वेदब्यास चौबे, चन्द्रशेखर प्रसाद, तुलसी निषाद, समाजसेवी गोपाल राम, विद्यालय के प्राचार्य सतीश दयाल सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल जारंगडीह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरपी सिंह ने ध्वजारोहण कर विद्यालय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे योगदान तथा गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर यहां उक्त विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार भट्टाचार्य के अलावा विद्यालय के शिक्षक बीरमणि पांडेय, युगल किशोर झा, साजेश कुमार शिक्षिका युक्ता मुखी, अनिता सिंह व् विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने भाग लिया।
स्टाफ रिक्रिएशन क्लब कथारा में झंडोत्तोलन सब्बीर अहमद अंसारी ने किया। इस अवसर पर यहां अशोक कुमार, लालबिहरी प्रसाद, मृदुल घोष, सोमेन नियोगी, एच अधिकारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
352 total views, 1 views today