एस.पी.सक्सेना/बोकारो। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया।
समारोह में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन से पूर्व उपायुक्त ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने बोकारो वासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही गोपनीय कार्यालय स्थित अपने आवास पर उपायुक्त चौधरी ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद द्वारा अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया गया। चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल सेक्टर 12 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले छात्र छात्राओं तथा पुलिस कर्मियों को ट्रॉफी भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
184 total views, 1 views today