एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के 75वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह खुली खदान प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पीओ (PO) के अलावा खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी केके झा, कोलियरी के सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक बी के बसाक, अभियंता आरएन पांडेय, गौरव कुमार, संजीव कुमार, इनमोसा कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, आर पी जादव, आदि।
नौशाद खान, पुनीत मंडल, चंद्रमणि मंडल, प्रदीप लाल, अजय लाल चौहान, राम मोहित सिंह, अरुण कुमार तिवारी, डीके मिश्रा, राजीव कुमार रंजू, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि बालगोबिंद मंडल के अलावे दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
238 total views, 1 views today