प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित धर्म-स्थल मैथानटुंगरी में 25 जनवरी को श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर धार्मिक ध्वजारोहण (श्रीहानुमान जी) विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर अनुष्ठान के समस्त विधान आचार्य गौर बाबा के द्वारा संपन्न कराये गये। बताया जाता है कि मानस महायज्ञ की शुरुआत आगामी होली पर्व के उपरांत मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में होना निश्चित है।
मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित स्थानीय रहिवासी संतोष नायक, राम बिलास रजवार, पवन विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, बरूण मिश्रा, बैजनाथ रविदास, चंदन रविदास, परमेश्वर महतो, हिमाचल मिश्रा, नीतीश मिश्रा, बिट्टू सहित दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today