धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग झील परिसर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय कैंपस में 26 जनवरी की सुबह 8.10 बजे समारोहपूर्वक झंडोत्तोलन होगा। साथ ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। यह निर्णय प्रेस क्लब हजारीबाग की 16 जनवरी को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने की।
बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए पत्रकार हित में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वहीं नए वर्ष में कई नई योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रेस क्लब हजारीबाग के उपाध्यक्ष उमेश राणा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद, नवीन कुमार, कार्यकारिणी सदस्यों में बबलु कुमार, अमूलचंद पांडेय, शमीम अहमद, प्रमोद खंडेलवाल, निरंजन सिन्हा, कार्यालय प्रभारी दिलीप वर्मा और कार्यालय सहयोगी महावीर चौरसिया मौजूद थे।
217 total views, 1 views today