विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म मड़ई टोला शिव मंदिर में आहुत महायज्ञ को लेकर 2 अप्रैल को किया गया ध्वजारोहण। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व् स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
आगामी 23 अप्रैल से होने वाले शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर आचार्य दिलीप तिवारी Dilip Tivari) ( की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साड़म स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भूमिपूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित दिलीप तिवारी एवं उनके सहयोगी पंडितों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। यजमान पंडित मथुरा तिवारी एवं अहिल्या देवी ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के दिन कलश यात्रा के पश्चात मंडप प्रवेश एवं वेदी पुजन, 24 अप्रैल द्वादशी तिथि के दिन नगर भर्मण, जलाधिवास एवं सज्याधिवास तथा 25 अप्रैल त्रयोदशी तिथि को शिखर स्थापन, प्राण-प्रतिष्ठा, हवन आरती का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में महायज्ञ का बहुत बड़ा महत्व है। महायज्ञ के दौरान आसपास क्षेत्र का वातावरण शुद्व हो जाता है।इस दौरान लोग पुण्य के सागर में आस्था की डुबकी लगाते हैं। मौके पर पंडित जगेश्वर उपाध्याय, युधिष्ठिर उपाध्याय, केदारनाथ पंडा, देवनारायण प्रजापति, उमाशंकर तिवारी, मनोज तिवारी, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य मिथलेश राम, देवदत्त तिवारी, आनन्द तिवारी, नवीन तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
232 total views, 1 views today