मुश्ताक खान/मुंबई। देश के महापर्व गणतंत्र दिवस पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) द्वारा आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका में महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव सईद चौधरी के हांथों ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फारूक गल्ली के नूर मस्जिद (मदरसा) के बच्चे और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रिय गान गाया और सभी ने राष्ट्रिय ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर पार्टी के महाराष्ट्र के महासचिव सईद चौधरी ने अपने भाषण में पार्टी को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की स्थापना की वजह भी बताई।
महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव सईद चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद भारत में गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया था। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इसलिए मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन 1930 में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ ने ब्रिटिश हुकूमत से पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी।
इस अवसर पर एसडीपीआई के मुंबई अध्यक्ष रफीक अंसारी, अख्तर हुसैन खान के आलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। ध्वजारोहण के अवसर पर आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई जवान और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Tegs: #Flag-hoisting-by-sdpi-on-republic-day-in-washinaka
116 total views, 2 views today