प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सारण जिला मुख्यालय छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम. ने राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
बताया जाता हैं कि सारण जिला मुख्यालय छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने पुलिस केंद्र छपरा में झंडोत्तोलन कर संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में जिलाधिकारी समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मंगला ने संयुक्त रुप से सारण जिला समाहरणालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन किया।
बताया जाता हैं कि डीएम समीर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ हीं उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में उक्त टोले की महिलाओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी हाईजीन कीट का वितरण किया।
121 total views, 1 views today