प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ एवं बगोदर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एनएसपीएम के पाच अपराधी को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देशी कट्टा, तीन पिस्टल और बीस कारतूस के अलावा मोटरसाइकिल, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। पांचों अपराधी को पसरिया जंगल से गिरफ्तार किए गए हैं।
इस संबंध में 29 सितंबर को विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये एनएसपीएम के अपराधियों का गिरोह हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ एवं गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर क्षेत्र में लेवी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में आतंक फैलाते थे। थाना प्रभारी ने कहा कि एनएसपीएम गिरोह का सरगना उमेश गिरी बच निकला।
उमेश गिरी पर हत्या, रंगदारी सहित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। कुछ माह पूर्व गिरी व उनकी टीम के लोगों ने विष्णुगढ़ के नावाटांड रहिवासी सुशील महतो को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसी तरह प्रखंड के सबलाडीह मोड़ में दिन दहाड़े गोली मारकर गोपीचंद प्रसाद की हत्या भी की गई थी।
उन्होंने बताया कि अपराधियों को पालगंज के अमित तिवारी उर्फ डीके पिता यदुनंदन तिवारी, बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड चतरोचट्टी के राजेश कुमार पिता स्व. धर्मनाथ महतो, खैरागढ़ के पिंटू कुमार महतो पिता भागीरथ महतो, घूटवाली के कृष्ण कुमार महतो पिता मनोज कुमार महतो एवं अन्य शामिल है।
छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) कर रहे थे, जबकि छापेमारी में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, सरिया पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, टाटी झरिया थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा बगोदर थाने के पुलिस पदाधिकारी रामदुलार सिंह, आदि।
रोहित कुमार दांगी, रजनीश कुमार, संजीत मिश्र, उमेश सिंह, आरक्षी योगेंद्र सिंह, नीरज कुमार, राजीव रंजन, संतोष कुमार शर्मा, तकनीकी शाखा के जोधन मंडल, हवलदार बसंत सिंह सरदार आदि शामिल थे।
261 total views, 1 views today