कलश यात्रा के साथ पंचायत भवन में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। कलश यात्रा के साथ बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोबिंदपुर सी पंचायत भवन में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ की शुरुआत 5 अप्रैल को किया गया।

जानकारी के अनुसार गायत्री महायज्ञ को लेकर यहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर पंचायत क्षेत्र के बोकारो थर्मल का भ्रमण किया। जिसकी शुरुआत गोबिंदपुर सी पंचायत भवन से किया गया। कलश यात्रा बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, केंद्रीय मार्केट हनुमान मंदिरों सहित आदि मंदिरों का भ्रमण करते हुए पुनः पंचायत भवन पहुंचा। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं तथा बच्चियों के हाथों में हस्त लिखित तख्ता भी था, जिसमे नशा मुक्ति अभियान से संबंधित स्लोगन लिखा था।

यहां सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह सहित दीपक वर्मा, भूपेन कुमार, अमित कुमार, विद्युत विश्वास आदि ने बताया कि पांच दिवसीय राष्ट्रीय गायत्री महायज्ञ यज्ञ दो दिनों तक चलेगा। जिसके तहत पूजा अर्चना, हवन आदि कार्यक्रम किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सुख शांति देश में बनी रहे। यहां आयोजित यज्ञ भ्रमण के पश्चात हनुमान मंदिर में कलश में जल लेकर पुनः सभी पंचायत भवन पहुंचकर नगर भ्रमण कार्यक्रम का समापन किया गया। यहां प्रसाद रूप में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं को शरबत पिलाई गई।

कलश यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएस पांडेय, विष्णु राम, धीरज शर्मा, दीपक वर्मा, भूपेन कुमार, पुष्पा बरनवाल, लक्ष्मण सोनी, विद्युत विश्वास, सुधा शर्मा, मंजू कुमारी, मधु कुमारी, दीपक घोष, आनंद गुप्ता, सोनू बरनवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 462 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *