विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। होसिर बोकारो नदी पुल के समीप मधुमक्खीयों के हमले से पांच लोग घायल हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायल गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर नदी पुल के समीप 28 दिसंबर को अचानक मधुमक्खियों का झुंड आने जाने वाले राहगीरों पर हमला कर दिया। इस हमले में जमकडीह के दो बच्चे 11 वर्षीय सोहन कुमार एवं 12 वर्षीय चंदन कुमार, एक व्यस्क चलियाटाड निवासी गोवर्धन चौहान एवं एक वृद्ध झीरके निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घंटों मधुमक्खीओ का झुंड उस राह में राहगीरों को परेशान करती रही। घटनास्थल पर गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान पहुंचे और उक्त रास्ते से राहगीरों को न गुजरने की हिदायत दी। साथ ही घायलों को देखने गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुमक्खियों के छत्ते पर एक चील बार-बार हमला कर रहा था। इस कारण मधुमक्खी उग्र हो गए। इस दौरान जहां-तहां लोग साइकिल एवं गाड़ी छोड़कर भागते हुए नजर आए। इसके बाद मधुमक्खीयों के खौफ के कारण आसपास के रहिवासियों में दहशत फैल गई।
.
273 total views, 1 views today