मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। दरभंगा में बीते दिनों सोना लूट कांड को लेकर लगातार समस्तीपुर कनेक्शन सामने आ रहा था। अभी तक जिले से दरभंगा सोना लूट कांड में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। पुलिस ने 8 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बंगाली टोला और बहादुरपुर मोहल्ला से 3 महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से लूटे गए सोना को भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी मीडिया (Police Officer media) के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस छापेमारी में समस्तीपुर पुलिस (Samastipur) के साथ दरभंगा के एएसपी सहित पटना एसटीएफ भी साथ में थी। विदित हो कि पिछले माह लुटेरों ने दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार के स्वर्ण व्यवसायी से 10 करोड़ का सोना लूट कर सनसनी फैला दी थी। इस लूट कांड में अपराधियों ने करीब 5 करोड़ का सोना सहित तीन से चार करोड़ रुपए का कैश लूट लिया था। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
590 total views, 1 views today