प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला मुख्यालय से सटे पचम्बा थाना इलाके के हंडाडीह में 19 सितंबर की सुबह कर्म पूजा की मिट्टी लाने गई पांच बच्चियां अचानक पचम्बा थाना इलाके के पेठियाटांड के समीप सोना महतो तालाब में डूब गयी।
उक्त तालाब में डूबने से एक साथ चार बच्चियों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची किसी तरह स्वयं को बचाने में सफल रही। उसकी हालत चिंताजनक है। घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में किया जा रहा है।
बताया जाता है कि 19 सितंबर की सुबह करमा पूजा को लेकर जावा बालू (मिट्टी) उठाव करने और स्नान करने, हंडाडीह की बच्चियां सोना महतो तालाब गयी थी। स्नान के दौरान पांचो बच्चियां असंतुलित होकर अचानक गहरे पानी में चली गईं।
इस दौरान शोर सुनकर ग्रामीण जुट गये। ग्रामीण तालाब में कूदे और तीन को कुछ देर में ही निकाल लिया, जबकि दो बच्चियों की खोज में रहिवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर की मेहनत के बाद सभी बच्चियों को निकाला गया। निकाली गई बच्चियों में से चार की मौत हो गई थी. एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतकों में ओमप्रकाश राणा की 17 साल की बेटी संध्या कुमारी और 15 साल की दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल है। जबकि एक बच्ची पूजा कुमारी खुद को किसी तरह बचाने में सफल रही।
ग्रामीणों के अनुसार हंडादीह की पांच बच्ची पचम्बा के बुढ़वा तालाब में कर्मा पूजा की पूजन साम्रगी बहाने और स्नान करने गई थी। उक्त तालाब पानी से लबाबाब भरा था। इसी क्रम में पांचों बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगी और सहयोग के लिए आवाज लगाने लगी। तब तक चार बच्ची डूब चुकी थी। चार बच्चियों की मौत की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, झामुमो गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो मृत बच्ची दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी है।
दोनों अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई थी। इधर गिरिडीह विधायक ने घटना को लेकर चिन्ता जताई व कहा कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली है। जिसमें चार बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई।
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू तुरंत हंडाडीह पहुंचे तथा स्थानीय मुखिया महताब मिर्जा उर्फ डब्लू के साथ सभी चारों बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा ग्रामीणों के साथ बैठकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मनाया, ताकि परिजनों को आपदा कोष से 4 -4 लाख रुपये की मदद दिलाने में सहूलियत हो। इस बात को ग्रामीणों और परिवारजनों ने सराहा तथा विधायक को साधुवाद दिया।
119 total views, 1 views today