जीएम फुटबॉल ग्राउंड में पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

जीएम व् पीओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर व् किक मारकर किया उद्घाटन

प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32 टीमें ले रही है हिस्सा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (एमओईएफ एवं सीसी) के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जीएम ग्राउंड कथारा में 17 मार्च को पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डी. के. सिन्हा, जारंगडीह पीओ विनोद कुमार, क्षेत्रीय स्तर के कई विभागध्यक्ष, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, एसीसी, पीसीसी सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया। टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32 टीमें भाग ले रही है।

लंबे समय बाद सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी द्वारा एक ऐसा आयोजन किया गया जो काबिले तारीफ है। यह आयोजन जीएम ग्राउंड में भव्य तरीके से किया गया। प्राकृतिक एवं सामुहिक संसाधन संवर्धन योजना (एनसीआरएपी) के तहत इस पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के बीच खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम एनसीआरएपी के दिशा निर्देश द्वारा सीसीएल कथारा कोलियरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन के पीछे का कोल इंडिया प्रबंधन का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा भटकाव से बचाना है। ताकि युवा देश की तरक्की में भागीदार बन सके। कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे प्रबंधन का उद्देश्य युवाओं को संकटों से बचने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल व् धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक अवनीश कुमार ने किया।

जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के आयोजक समन्वयक कथारा कोलियरी के उप प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग ले रही है, जिसे चार समूह ए, बी, सी, डी में बांटा गया है। प्रत्येक समूह में आठ आठ टीम के बीच प्रतियोगिता की जायेगी। जिसमें प्रत्येक टीम से एलिमिनेशन के आधार पर टॉप विजेता एक टीम सीधे सेमी फाइनल खेलेगी। उन्होंने बताया कि आज आठ टीमों के बीच मैच खेला गया। उद्घाटन मैच संडेबाजार और बांध बस्ती की टीम के बीच खेला गया, जिसमें संडेबाजार की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को 3-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मैच ट्राई ब्रेकर से बारिग्राम की टीम 4-2 से विजेता रही। बारिग्राम की टीम समूह ए से सेमीफाइनल में खेलेगी। बताया कि सेमीफइनल तथा फाइनल मैच टूर्नामेंट के अंतिम व् पांचवे दिन आगामी 21 मार्च को खेला जायेगा।

टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए उद्घोषक के रुप में सैयद रशीद उर्फ पिंटू तथा मैच को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल पांच रैफरी नियुक्त किए गए जो हर गेम को अपने देख रेख मे निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवायेंगे। जबकि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पुर्व फुटबॉलर मो. जानी, क्रिकेट के हरफानमौला एन. के. त्रिपाठी, ग्रामीण रहिवासी जुगनू कुमार तथा बाबू मुंडा आदि ने अहम भूमिका निभा रहे है।
उद्घाटन समारोह में उपरोक्त सीसीएल के अधिकारियों के अलावे महाप्रबंधक ऑपरेशन सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, कथारा कोलियरी के प्रबंधक व् नोडल पदाधिकारी आउटसोर्सिंग आर. के. सिंह, उप प्रबंधक सीएसआर चन्दन कुमार, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, परियोजना पदाधिकारी के वरीय निजी सहायक रामा शंकर मिश्रा, एससीसी और पीसीसी सदस्य कमलेश गुप्ता, शमशूल हक, बैरीस्टर सिंह, अशोक कुमार, आर एस मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के पहले दिन बेहतर खेल प्रदर्शन करनेवाले मैन ऑफ द मैच घोषित खिलाड़ियों को उपरोक्त गणमान्य जनों द्वारा पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि इस ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 17 गांवो के टीम भाग ले रही है, जिनके बीच लगातार पांच दिनों तक खेल जारी रहेगा और अंत में विजेता तथा उप विजेताओ के बीच विभिन्न पुरस्कारों का वितरण आयोजन समिति कथारा कोलियरी द्वारा किया जायेगा। दुसरे शब्दों में कहें तो यह आयोजन सीसीएल कथारा कोलियरी की एक अहम पहल के रुप में देखा जा रहा है, क्योंकि पहली बार सीसीएल द्वारा इनवायररमेंट क्लियरेंस विषय पर इस तरह का कोई आयोजन क्षेत्र में कराया जा रहा है।

 48 total views,  48 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *