एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चन्द्रपुरा प्रखंड के अलारगो पंचायत के सिमराकुल्ही में श्रीश्री शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रूद्र यज्ञ को मंत्री महतो के नेतृत्व में जलयात्रा के साथ 8 मई को अनुष्ठान प्रारंभ कर दी गई।
जलयात्रा में अलारगो, सिमराकुल्ही, चिरुडीह सहित आसपास के ग्रामीण हलकों के पांच सौ इक्यावन कन्याओं द्वारा ढोल नगाड़े, बाजे-गाजे सहित विभिन्न झांकियो के साथ भंडारीदह स्थित दामोदर नदी से कलश में जल भरकर मंदिर तक लाया गया।
इस जलयात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर के द्वारा श्रद्धालुओं के उपर पुष्प की वर्षा की गयी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिमराकुल्ही मंदिर परिसर से भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट तक कालीन बिछाया गया था।
जानकारी के अनुसार इस जलयात्रा में घोड़े की रथ बसहा बैल एवं नागा साधु संतो के साथ साथ आकर्षक झांकी भी शामिल था। इस दौरान हर हर महादेव एवं जय श्रीराम के नारे के साथ पुरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस जलयात्रा को देखने एवं शामिल होने के लिए श्रद्धालू दूर दूर से आये हुए थे।
उक्त जलयात्रा का नेतृत्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कर रहे थे। मुख्य यजमान के रूप में जगदीश पांडेय सपत्नी अनुष्ठान को पूर्ण कराये। बताया जाता है कि 9 मई को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश , वेदी पूजन एवं जलाधिवास, आगामी 10 मई को धन्याधिवास, आदि।
घृताधिवास, 11 मई को पुष्पाधिवास, फलाधिवास, मंदिर स्नान एवं रथ यात्रा, 12 मई को प्राण प्रतिष्ठा जबकि आगामी 13 मई को पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा का आयोजन होगा।
जलयात्रा के दौरान मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री की धर्म पत्नी बेबी देवी, बैजनाथ महतो, अखिलेश महतो, प्रदीप कुमार महतो, दिवाकर कुमार महतो, प्रभाकर कुमार महतो, यदु महतो, जयनारायण महतो, लोकेश्वर प्रसाद महतो, जयलाल महतो, गौरीशंकर महतो, विश्वनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, राजकिशोर पुरी, रामेश्वर शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।
453 total views, 1 views today