प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में तुकतुको मे श्रीश्री 108 पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 अप्रैल को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में 251 कलश के साथ कुवांरी कन्याओं व महिलायें ने यज्ञ मंडप से माथे में कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए उत्तरवाहनी जमुनिया नदी पहुंचकर अचार्य विवेक शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोचरण के साथ कलश मे जल भर कर पुनः यज्ञ मंडप पहुंच कर कलश को स्थापित किया।
इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के नारे से ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय व् गुंजमान्य रहा। कलश यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। पंचांग पूजन के बाद प्रवचन का भी आयोजन किया गया, जो 15 अप्रैल तक हवन, ब्राह्मण पूजन, कुंवारी कन्या भोजन, पूर्णाहुति एवं विसर्जन के साथ किया जाएगा।
यहां यज्ञ समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश महतो, मुरलीधर महतो, कन्हैया प्रसाद महतो, परमेश्वर महतो, दिनेश महतो, महावीर महतो, रेशों महतो, मनोज महतो, बैजनाथ महतो, महेंद्र महतो, भुनेश्वर प्रसाद महतो, रामचंद्र महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
366 total views, 1 views today