एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में दो फरवरी से 38वां पाटलिपुत्र नाटय महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में प्रतिदिन अलग अलग चर्चित नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव व् महोत्सव कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मनीष महीवाल ने एक फरवरी को दी।
महीवाल ने बताया कि बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था प्रांगण पटना द्वारा पांच दिवसीय 38वां पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव का आयोजन 2 से 6 फरवरी तक पूर्वी गाँधी मैदान पटना के कालिदास रंगालय में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आगामी 3 से 6 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से नुक्कड़ नाटकों तथा 2 से 6 फरवरी की संध्या 6 बजे से मंच नाटकों का प्रदर्शन होगा।
मीडिया प्रभारी महीवाल ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव के उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथि यथा उद्घाटनकर्त्ता अपर मुख्य सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार हरजोत कौर, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विशिष्ठ अतिथि निदेशक सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार रूबी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह महोत्सव के अध्यक्ष श्याम रजक करेंगे।
महीवाल ने बताया कि महोत्सव में आगामी 3 फरवरी की संध्या माँ मुझे टैगोर बना दो तथा ओक्का बोक्का, 4 फरवरी को लोक गीत तथा ननद भौजाई, 5 फरवरी को परम्परा हाट पर तथा क्यों करें हम कंप्रोमाइज जबकि 6 फरवरी को हवालात तथा काठ का उल्लू नाटक की प्रस्तुति व् मंचन किया जायेगा।
114 total views, 1 views today