प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की ओर से स्थानीय सामुदायिक भवन सह विवाह मंडप में 23 जुलाई को पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर प्रारम्भ किया गया।
शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों एवं चिकित्सीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस शिविर में आधा दर्जन बेड भी लगाए गये थे। कई पुराने मरीजों का ईलाज एक्यूप्रेशर के माध्यम से किया गया।
आशा बिहार स्थित निजी चिकित्सालय के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ गणेश कुमार सहित डॉ प्रदीप कुमार, डॉ जीके पांडेय, मनोज कुमार, डॉ सागर कुमार (न्यूरोपेथी) सहित नर्स नोमी कुमारी, एक्वाप्रेसेरिस्ट रिंकी कुमारी आदि सक्रिय रही।
शिविर के प्रथम दिन लगभग चालीस पुराने, नए मरीजों का ईलाज किया गया। दिव्यांग ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास ने आगंतुकों का स्वागत किया। मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, पंसस बोबी देवी, वार्ड सदस्या क्रांति देवी, नरेश कपरदार, मनोज महतो, हिमाचल मिश्रा, धनेश्वर रजवार, ट्रस्ट के सावित्री देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, लाखो देवी, कमली देवी, जितेंद्र घासी, काली रजवार, अमर सिंह आदि ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
249 total views, 1 views today