प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के डुबका में बीते 26 अगस्त को सरी सरना क्लब द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घघाटन किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घघाटन खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश कुमार मांझी, समाज सेवी महाविर मांझी द्वारा विधिवत फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया गया।
उद्घघाटन मैच बन्डी सिमर बनाम तिलैया के बीच खेला गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन ने खिलाड़ियों के बीच कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो, वह खेल प्रतिभा को निखारता है। उन्होंने कहा कि अच्छे खेल खेलने से अच्छे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आप फुटबॉल के साथ-साथ क्रिकेट पर भी ध्यान दें। इस प्रकार के खेल आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपके शरीर को स्वस्थ और फिट रखती है। खेलने से शरीर की बीमारियां भी दूर होती है| इसके साथ साथ आप अच्छा खेल दिखाकर इंटरनेशनल टीम में भाग ले सकते और अपने माता पिता, गांव, शहर का नाम रोशन करें।
खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन एवं कमेटी के अध्यक्ष निर्मल हांसदा, सचिव सूरज हंसदा, कोषाध्यक्ष संजय सोरेन, कप्तान दीपक मरांडी अलावा कमेटी सदस्य संतोष मरांडी, अर्जुन मांझी, गणेश हांसदा, नागेश्वर टुडू, जीतन किस्कू, बासदेव किस्कू, सुखदेव किस्कू, शिबू सोरेन इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today