भंडारगढ़ा में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

फाइनल में शांति नगर खलारी की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर कप पर जमाया कब्जा

समापन समारोह में कामता पंसस सह माकपा नेता अयुब खान शामिल

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत स्थित भंडारगढ़ में बीते 16 अगस्त की देर शाम पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। इस टुर्नामेट में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। टुर्नामेंट का आयोजन भोगता ब्रदर्स भंडारगढ़ा की ओर से की गई थी।

जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबला शांति नगर खलारी और चोतरो के बीच खेला गया। खेल के शुरुआती दौर में ही शांति नगर खलारी की टीम ने 1-0 से यह मुकाबला जीत लिया। भारी वर्षा के बीच भी खेल का रोमांच देखते हुए देर शाम तक सैंकड़ों खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद थे।

फाइनल मैच पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लातेहार पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री सरोज देवी, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, समाजिक कार्यकर्ता रविशंकर गंझु, भोगता ब्रदर्स भंडारगढ़ा के अध्यक्ष संतोष भोगता, सचिव संदीप भोगता, सुरज गंझु, राजु कुमार साव ने खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सामुहिक रूप से फीता काटकर तथा फुटबॉल को शॉट मारकर मुकाबले की शुरुआत की गई। मुकाबला शुरू होते ही खेल के आयोजक भोगता ब्रदर्स भ़डारगढ़ा की ओर से जमकर रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई।इससे पहले आयोजक कमिटि ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

समापन समारोह में पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री सरोज देवी ने कहा कि दोनों ही टीमों ने खेल का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया। कहा कि खेल में एक टीम की हार तय थी, लेकिन निराशा की कोई बात नहीं है।

झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है। भारी वर्षा में भी दोनों टीमों ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि जीत हार खेल का हिस्सा है। हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहा जाता है। हार से किसी को निराश नहीं होना चाहिए। दुसरी बार मेहनत कर अच्छे से खेलें, जीत आपकी होगी।

माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि गांव पंचायत स्तर पर इस तरह के खेल का आयोजन होने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का अवसर मिलता है। खेल के आयोजक भोगता ब्रदर्स भंडारगढ़ा के अध्यक्ष संतोष भोगता ने कहा कि भविष्य में इससे भी अच्छा टूर्नामेंट करवाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि खिलाड़ी और खेल प्रेमी सुकून से यहां खेल सके तथा उत्कृष्ट मैच को देख सके।

विजेता शांति नगर खलारी के टीम को 3 किलो खस्सी एक ट्राॉफी, उप विजेता चोतरो टीम को 2 किलो खस्सी और एक ट्रॉफी और नगर, मकईयाटांड़, मानकी खलारी, अंम्बादोहर की टीम को एक एक किलो की खस्सी और ट्रॉफी पुरस्कार दी गई। मैन ऑफ द मैच संजय कुमार खलारी रहे, जिन्हें ट्रॉफी दी गई। रेफरी की बेहतर भुमिका निभाने के लिए सतोष भोगता को ट्रॉफी से नवाजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर गंझु ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

खेल को सफल बनाने में भोगता ब्रदर्स भंडारगढ़ा के अध्यक्ष संतोष भोगता, सचिव संदीप भोगता, सदस्य अमन भोगता, रविशंकर भोगता, सुरज भोगता, सहजीवन भोगता, जितेन्द्र भोगता, सोरंजीत भोग्ता, धर्मु भोगता, किशोर भोगता, रंजीत भोगता, सुनील भोगता, अशोक भोगता, अजीत भोगता, शिवराज भोगता, उपेन्द्र भोगता, लिकू भोगता, विकास भोगता, रोहित भोगता, सजीत भोगता ने सराहनीय भूमिका निभाई।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *