प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के बुलबुल स्टेडियम में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विधिवत समापन 30 अगस्त को हो गया। समापन के अवसर पर जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बुलबुल स्टेडियम में सनराइज क्लब द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन के अवसर पर मुख्य रूप से फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, पश्चिमी जिप प्रतिनिधि प्रकाश पटेल, मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, विष्णुगढ़ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, आदि।
सारूकुदर पंचायत के मुखिया उत्तम महतो, मडमो पंचायत के मुखिया कुंती देवी, उपमुखिया पूनम देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र गंझू, समाज सेवी राजेन्द्र मंडल द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
फाइनल मैच केएफसी केंदुआडीह एवं बेलरगड्डा के बीच खेला गया। जिसमे कैंदुआडीह की टीम 0-2 से बढ़त बना कर विजेता बना। वही बेलरगड्डा की टीम उपविजेता बनी। मुख्य अतिथि सरजू पटेल द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को कप, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य सरजू पटेल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार की खेल हो वह खेल प्रतिभा को निखारती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति यथासंभव मदद करने के लिए वे तत्पर हैं, आगे भी रहेंगे। कहा कि आप अच्छे खेल खेलने से अच्छे मुकाम तक जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपके शरीर को स्वस्थ और फिटनेस रखती है। खेलने से शरीर की बीमारियां भी दूर होती है। इसके साथ-साथ आप अच्छा खेल दिखाकर इंटरनेशनल टीम में भाग ले सकते हैं और अपने माता पिता, गांव, शहर का नाम देश भर में रोशन करें। मौके पर कई समाजसेवी सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
279 total views, 1 views today