उद्घाटन मैच में ब्लैक डायमंड क्लब केशवारी ने रांची क्लब को 2-0 से किया पराजित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड (GM Ground) में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवंबर को किया गया।
टूर्नामेंट (Tournament) के पहले दिन तीन मैच खेला गया, जिसमें पहला उद्घाटन मैच रांची क्लब रांची बनाम ब्लैक डायमंड क्लब केशवारी के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम आपस में बराबरी रही। अंत में पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से केशवारी विजयी रहा।
दूसरा मैच एफसी क्लब हजारीबाग बनाम एवीएस क्लब अंबाटोला के बीच खेला गया, जिसमें अंबाटोला 5-0 से विजयी रहा। वहीं तीसरा मैच ब्लैक डायमंड क्लब केशवारी बनाम एवीएस क्लब अंबाटोला के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में केशवारी 4-2 से विजयी रहा।
उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान द्वारा फुटबॉल को किक मारकर, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष, कथारा पंचायत की मुखिया आदि द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच केशवारी के संजय बास्के, दूसरा मैच में उत्तम टुडू एवं तीसरा मैच में संजय बास्के को पूर्व खिलाड़ी स्व. सुमंगल निषाद के पुत्र निशांत साहनी द्वारा उपहार स्वरूप भेंट किया गया। मैच रेफरी के तौर पर निर्मल हांसदा, अनील कुमार, बहराम सोरेन, आनंद मरांडी, नीरज विश्वकर्मा व कॉमेंटेटर पिंटू व आयोजन समिति के संयोजक, अध्यक्ष, आदि।
सचिव सहित कई सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। खेल के अंत में आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच एफसी क्लब बीटीपीएस बनाम जेएमसी क्लब रजरप्पा, दूसरा मैच टीम उम्मीद झिरकी बनाम बेरमो कोयलांचल के बीच खेला जायगा। संयोजक के अनुसार इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।
335 total views, 1 views today