एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 20 नवंबर को कथारा फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट का आगाज किया गया। उद्घाटन मैच के अवसर पर गोमियां विधायक (Gomian MLA) की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया।
उद्घघाटन मैच के अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी के अलावा आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दिलीप कुमार, आयोजन समिति के मो.जानी, अशोक कुमार, नन्हे खान, गुलाम रब्बानी, गुलाब चंद हांसदा आदि उपस्थित थे, जबकि पुरे मैच के दौरान उदघोषक पिन्टू ने अपने खास अंदाज से दर्शकों में रोमांच बनाये रखा।
आयोजित 20 से 24 नवंबर तक फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट (Football Mahakumbh Tournament) के पहले मैच में चेन्नई एफसी ने माँ छिन्नमास्तिका राजरप्पा को एक शून्य के अंतर से पराजित कर पहली जीत का स्वाद चखा।
उक्त मैच की समाप्ति से महज 10 मिनट पहले जब चेन्नई एफसी के 11 नंबर जर्सी धारी खिलाड़ी बेनीलाल बास्के पहला गोल दागा, तब दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
वहीं आज खेले गये दूसरे मैच में एएफसी चांडील और प्रिया बगान तेनुघाट के बीच खेल के पहले हाफ में हीं चांडील के 11 नंबर जर्सीधारी खिलाड़ी बबलू ने एकमात्र गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाया।
303 total views, 1 views today