संस्था का उद्देश्य स्वस्थ समाज की संरचना तैयार करना है-आशुतोष सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर की नवीनतम तकनीक पर आधारित स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का 19 जुलाई को समापन हो गया।
उक्त शिविर में आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों रहिवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। पटना से आए सुजोक थैरोपिस्ट काउंसलर शैलेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार तथा सहयोगी राजू सिंह और सुमित प्रसाद द्वारा यहां मरीजों का समुचित इलाज किया गया।
यहां अपना इलाज करवा रहे एक मरीज ने बताया कि मेरा एक साथ मानो सुन्न हो गया था। कहीं भी दबाने पर मानो पूरा शरीर में करंट दौड़ जाता था। हाथ काम नहीं करता था। इसका काफी इलाज करवाए और दवा खाएं। फिर भी आराम नही हुआ। इस कैंप में आने के पहले दिन से ही मुझे आराम महसूस होने लगा।
उक्त मरीज के अनुसार चार दिन यहां इलाज करवाने के बाद अब मुझे 60 से 70 प्रतिशत आराम है। जैसा डॉक्टर साहब बोले है वैसा ही अब घर में करेंगे। काउंसलर मिश्रा ने कहा कि आज शिविर का अंतिम दिन है। रहिवासी जागरूक होकर शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य लाभ लिए। अगर फिर से बुलाया जाता है तो पुनः शिविर लगाया जाएगा।
संघ के संस्थापक आशुतोष सिंह ने कहा कि इस 5 दिवसीय जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर का सैकड़ों सैकड़ो रहिवासियों ने लाभ उठाया है । जो इस शिविर का लाभ नहीं उठा पाए हैं और उठाना चाहते हैं, वे अवश्य संपर्क करें। उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे संस्था का स्थापना काल से एक ही उद्देश्य रहा है कि स्वस्थ समाज की संरचना तैयार करने में जो आवश्यकता है, संस्था समय-समय पर उसके लिए आवश्यक कदम उठाती है।
सिंह ने कहा कि 3 महीने बाद पुनः यहां कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा बेरमो में दूसरे जगह सप्ताह 10 दिन में फिर कैंप लगेगा। उन्होंने रहिवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी को भी किसी क्षेत्र में कैंप लगाना है तो उनसे संपर्क करें। वहां कैंप लगाया जाएगा।
189 total views, 1 views today