हाजीपुर में एक महिला सहित पांच साइबर ठग गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर साइबर थाना पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले में पश्चिम बंगाल की एक महिला समेत पांच साइबर ठग को हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठगो के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, दो पासबुक, दो पैन कार्ड, आठ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और एक वोटर कार्ड भी बरामद किया है।

साइबर थानाध्यक्ष सह आरक्षी  उपाधीक्षक चांदनी सुमन ने 22 दिसंबर को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पूरी मामले की जानकारी दी। आरक्षी उपाधिक्षक द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली रूपा सरकार बताई गई है। गिरफ्तार सभी ठग ओएलएक्स पर नौकरी का फर्जी विज्ञापन बनाकर, उसमें अपना फर्जी नंबर भेजते थे।

जरूरतमंदो को फ्लिपकार्ट व् अन्य वेयरहाउस में नौकरी लगवाने के नाम पर पहले छोटी-छोटी रकम ऑनलाइन क्यूआर कोड एवं स्कैनर के माध्यम से मांगते थे। उसके बाद धीरे-धीरे मोटी रकम लेने के बाद उसके नंबर को ब्लॉक कर देते थे।

उन्होंने बताया कि इन साइबर ठग द्वारा उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत  देश के अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों जरूरतमंदो को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। गिरफ्तार बदमाशों के मोबाइल से कई फर्जी आधार, पैन कार्ड, मैट्रिक व् इंटर का सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर थाना को प्रतिबिम्व पोर्टल के अवलोकन से जानकारी प्राप्त हुआ कि मोबाइल क्रमांक 9546123544 एवं 91199427967 पर क्रमशः पटना एवं बेतिया जिले में जॉब देने के नाम पर साइबर ठगी करने की शिकायत दर्ज है। तकनीकी अनुसंधान से यह बात सामने आई कि उक्त दोनों नंबर वैशाली जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना अन्तर्गत सक्रिय है। प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 65 total views,  65 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *