अमन सिंह गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। धनबाद जिले (Dhanbad district) में धमकी और रंगदारी वसूली का पर्याय बन चुके अमन सिंह गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद अपराधियों के नए ग्रुप का उदय होने के दौरान ही धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर 5 अपराधियों को हथियार और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) ने 24 फरवरी को अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि अमन सिंह गिरोह का नेटवर्क (Network) ध्वस्त होने के बाद बिहार के कुछ जेल से हाल फिलहाल में छूटे अपराधी धनबाद जिला के हद में कतरास इलाके में अपना बसेरा बनाए थे।

जहां नए ढंग से गैंग स्थापित कर रंगदारी वसूली व धमकी भरे कॉल की घटना को अंजाम देते थे। जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी ने ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन के नेतृत्व में एएसपी मनोज स्वर्गीयार और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के साथ बैंक मोड़ थाना प्रभारी तथा कतरास थाना प्रभारी की टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

जिसके बाद ग्रामीण एसपी के सुपरविजन में छापेमारी की गई। जहां पांच अपराधियों को हथियार, बाइक, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में 32 वर्षीय आशीष गुप्ता पिता-अजय कुमार गुप्ता,नदी किनारे गद्दी मोहल्ला, थाना-कतरास, 33 वर्षीय अजय कुमार सिंह, पिता-विजय सिंह, भण्डारीडीह, थाना कतरास, 22 वर्षीय राहुल गुप्ता उर्फ गप्पु पिता-विजय गुप्ता, भगत मोहल्ला, आदि।

थाना-कतरास, 28 वर्षीय नवल शर्मा उर्फ नोलेश शर्मा, पिता-बिन्देश्वर शर्मा, धैया, थाना-धनबाद तथा 28 वर्षीय मुकेश राय, पिता-दिलीप राय, निचितपुर, टाउनशीप, थाना-कतरास (ईस्ट बसुरिया ओपी) शामिल है। एसएसपी के अनुसार पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतुस, पांच मोबाईल तथा चार मोटर साईकिल जब्त किया है।

 314 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *