प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हड़मे चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तुरियो कलाली मोड़ स्थित खेत में सीसीएल द्वारा गांव के मंदिर में आपूर्ति हो रही बिजली के टूटे तार से करंट की चपेट में आने से पांच मवेसियों की मौके पर हीं मौत हो गई। बिजली की चपेट में मवेसियों की मौत की घटना के बाद बिजली कनेक्शन को काटा गया। भैंस पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी रहिवासी बजरंगी मिश्रा का बताया जाता है।
इस संबंध में मवेशी मालिक बजरंगी मिश्रा ने बताया कि पांच भैंस की कीमत लगभग चार लाख रुपए के आसपास होगी। इस घटना के बाद से मवेशी मालिक काफी चिंतित है। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली तार टूटकर खेत पर गिरा था, तभी सभी भैंस खेत में चरते हुए एक साथ टूटे बिजली की तार की चपेट में आने से खेत पर ही दम तोड़ दिया।
बताया कि सामूहिक रूप से पांच मवेशी के मरने से उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार अगर इस जगह पर कोई व्यक्ति आया होता तो वह भी इस घटना का शिकार हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, तुरियो पंचायत के पूर्व मुखिया नकुल महतो, भाजपा नेता देवी दास सहित पिछरी गांव के दर्जनों रहिवासी पहुंचकर घटना को दुःखद बताया। मवेशी मालिक सहित ग्रामीण रहिवासी इस दौरान घटनास्थल पर पिछरी रहिवासी मवेसी मालिक सुमिता मिश्रा को सीसीएल प्रबंधन से बात कर तत्काल 3 लाख रुपए मुआवजा दिलाया।
149 total views, 1 views today