प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जोबर पंचायत के कलहबार गांव में बीते 31 अगस्त को वज्रपात से पांच मवेशियों को मौत हो गई।
बताया जाता है कि तेज वर्षा के साथ अचानक वज्रपात से स्थानीय रहिवासी माधव सोरेन का एक बैल, सुखलाल सोरेन का दो बकरी, संजय सोरेन का एक बकरी दो खस्सी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के वजह से मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी गरज के साथ तेज वर्षा होने लगी और अचानक तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात से मवेशियों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में दर्जनों ग्रामीण सहित मवेशियों के मालिकों ने बताया कि वह खेती कर अपने घर व परिवार का भरण पोषण करते हैं। मवेशियों के मरने से उनके समक्ष विकट परिस्थति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने मुआवजे की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है।
वज्रपात के बाद मवेशियों के मरने की घटना की जानकारी मिलने पर विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो, आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेने के बाद मवेशियों के मालिकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
486 total views, 1 views today