छापेमारी में चोरी का दो आलमीरा बरामद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने छापमारकर दो टन कोयला सहित कई साईकिल बरामद किया गया। इस क्रम में छापामारी दल ने चोरी का दो आलमीरा बरामद किया। बरामद कोयला को जारंगडीह साइडिंग के हवाले कर दिया गया, जबकि बरामद साईकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं आलमीरा को महाप्रबंधक कार्यालय लाकर रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर की अर्ध रात्रि कथारा क्षेत्र के सुरक्षा गस्ती दल ने जारंगडीह कोलियरी काटा घर के समीप में छापामारी कर चोरी का दो टन अवैध कोयला बरामद किया। छापामारी के क्रम में सुरक्षा दल द्वारा पांच साइकिल बरामद किया गया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता कर रहे थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी किया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में दो टन अवैध कोयला तथा 5 साइकिल पकड़ा गया। बताया कि बरामद कोयला को जारंगडीह कोलियरी के रेलवे साइडिंग के कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया तथा साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
बताया कि इसके पश्चात 19 अक्टूबर की अहले सुबह लगभग चार बजे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के सहयोग से क्षेत्रीय सुरक्षा रात्रि गस्ती दल बंद सीपीपी प्लांट से चोरों द्वारा दो अलमीरा चोरी कर ले जाने के क्रम में गश्ती दल को देख चोर अलमीरा छोड़कर भाग खड़े हुए। गश्ती दल ने अलमीरा को जब्त कर अस्थाई तौर पर महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में रखा गया है।
छापामारी दस्ते में कथारा ओपी प्रभारी सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अलावा रात्रि गस्ती दल के जवानों में एचएसजी कन्हाई, एसजी महावीर सांगा, झारखंड होमगार्ड के आधा दर्जन जवान मौजूद थे।
123 total views, 1 views today