प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बीते 27 दिसंबर की रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात वर्दी धारियों ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग एवं खुली खदान में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दिया था।
इस मामले में पुलिस ( Police) ने उद्भेदन कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बोकारो एसपी चंदन झा ने 4 जनवरी को प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी।
एसपी झा (SP Jha) ने बताया कि उक्त कांड के उद्भेदन के लिए बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा (Bermo SDPO Satish Chandra Jha) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसमें बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, अवर निरीक्षक संदीप कृष्णा, अमित कुमार सिंह, विक्रांत मुंडा एवं अजय यादव शामिल थे।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाल के दिनों में जेल से बाहर निकले कुछ अपराधियों द्वारा विष्णुगढ़ एवं बगोदर थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधी समूह जो न्यू ससस्त्र पीपुल्स मोर्चा द्वारा स्थानीय अपराध कर्मियों को प्रलोभन देकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम को 3 जनवरी को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के हद में आगरडीह से वकील अंसारी नामक शातिर एवं कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में चंद्रपुरा थाना कांड आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने जारंगडीह में घटित घटना में अपनी संलिप्तता नहीं बताई, परंतु कुछ अपराध कर्मियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने के संदर्भ कुछ बात बताई।
गिरफ्तार अपराधी वकील अंसारी के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त स्थानीय सरगना पेटरवार थाना के हद में खेतको निवासी बीरबल सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा जो इस घटना में लोकल लिंक का सरगना था, को घटना में प्रयुक्त सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, गोली एवं भरी मैगज़ीन के साथ पकड़ा गया। घटना में संलिप्त उसने अन्य सहयोगियों का नाम बताया।
गठित विशेष टीम द्वारा छापामारी कर उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी बंटी साव, संजय साव दोनों जरीडीह बाजार निवासी, अजमत अंसारी उर्फ झगडु (खेतको) को गिरफ्तार किया गया, तथा कांड में प्रयुक्त काला रंग के पल्सर बाइक को बंटी साहू के घर से बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि दूसरी टीम द्वारा 3 जनवरी को ही हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर कला बीच टोला में छापामारी कर एनएसपीएम (NSPM) संगठन से जुड़े तथा कांड में सम्मिलित अपराध कर्मी दीपक कुमार महतो पिता नागेश्वर महतो को गिरफ्तार किया गया।
अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की विष्णुगढ़ और बगोदर थाना क्षेत्र के आसपास के अपराधी समूह द्वारा एनएसपीएम नामक एक संगठन बनाया गया है, जो विभिन्न ठेकेदारों कंस्ट्रक्शन कंपनियों के कार्यस्थल पर फायरिंग एवं विस्फोट कर दहशत फैला कर रंगदारी वसूलने का कार्य करते हैं।
उसी समूह के कुछ सदस्यों द्वारा कुछ स्थानीय अपराधियों को उक्त संगठन में मिलाकर घटना के पूर्व कई बार जारंगडीह रेलवे साइडिंग के इलाके का मुआयना किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने की योजना बनाने में पोस्टरबाजी में मंजमून क्या हो। जिससे स्थानीय लोगों की सहानुभूति मिले। इस पर स्थानीय अपराधी अजमत ने जमीन के बदले नौकरी मुआवजा का मजमून बनाने का सुझाव दिया।
घटना के दिन अपराधीगण मोटरसाइकिल से विष्णुगढ़- बनासो भाया पेंक -नारायणपुर होते हुए खेतको पुल नदी के पास श्मशान घाट के पास पहुंचे। यहां पर स्थानीय सरगना कटप्पा से संपर्क कर स्थानीय अपराधी जमा हुए। यहीं पर निर्णय लिया गया कि स्थानीय अपराधियों द्वारा घटनास्थल के तीनों तरफ पुलिस दल की रेकी किया जाएगा।
जो बाहर से आए कुछ अपराधी हैं उनके द्वारा जारंगडीह रेलवे साइडिंग जाकर फायरिंग कर पोस्टर चिपकाया जाएगा। इसके बाद रेकी में नियुक्त अपराधियों ने घटनास्थल पर जाकर फायरिंग और पोस्टर बाजी की। इसी दल का एक सदस्य दीपक महतो पिता नागेश्वर महतो साकिन गोविंदपुर कला बीच टोला थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया।
घटना के बाद यह लोग खेतको नहर होते हुए तेनुघाट के तरफ जंगली रास्ता से भाग निकले। उन्होंने कहा कि उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का बोकारो थर्मल, गांधीनगर और उत्तर प्रदेश के हंडिया थाना में पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है।
266 total views, 2 views today