बड़े पैमाने पर चोरी गये सामग्री बरामद
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। पिछले तीन माह से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कसमार पुलिस ने राहत की सांस ली है। कसमार पुलिस ने बीते 19 फरवरी को कई चोरी कांड का उदभेदन करते हुए चोरी कांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उक्त जानकारी कसमार थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों कसमार अंचल में सहायक नाजिर गौतम कुमार के आवास में चोरी की बारदात हुई थी, जिसमें सोना, चांदी के कई आभूषण समेत मोबाइल, एलईडी टीवी (लगभग साढ़े चार लाख ₹ मूल्य के सामान) की चोरी हो गई थी।
इस मामले में कसमार पुलिस ने टीम गठित कर कई दिनों तक लगातार छापेमारी की। जिसके बाद चोरी कांड में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों मे मोचरो निवासी रतन कुमार दास एवं उसका भाई आशीष कुमार, बागदा निवासी माधव स्वर्णकार, कोचागोड़ा पोंडा निवासी धनेश्वर कुमार महतो एवं टांग टोना निवासी दिलेश्वर महतो शामिल है।
कसमार थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार पांचो आरोपी कसमार के शिक्षक अशोक रजवार के घर प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल कसमार दातुं में हंसलता मध्य विद्यालय समेत आसपास में घटित लगभग सभी चोरी कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक गिटार, सोना (गला हुआ), मोबाइल एक सैमसंग, एक एलईडी टीवी, एक टुल्लू पंप, एक मोटर पंप, कासा एवं पित्त्तल के 16 बर्तन के अलावा दो ग्राइंडर कटर मशीन भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों से कई अहम सुराग मिले हैं। इन घटनाओं से कई अहम सुराग मिले हैं। इन घटनाओं की मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अभी लगातार छापेमारी जारी है। जल्द ही इन कांडों के मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया जाएगा।
छापेमारी दल में जरीडीह सर्किल इंस्पेकटर शंकर कामती, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, पुअनि रमेश कुमार वर्णवाल, पुअनि अनिल कुमार, पूअनजर धीरज कुमार, कार्तिक पहान, संजय उराव के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा टीम समेत रिजर्व बल एवं सैट बल के हवलदार एवं जवान शामिल थे।
209 total views, 1 views today