संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। जिला (District) मत्स्य कार्यालय वैशाली द्वारा 3 मार्च को मछुआरों के बीच विपणन कार्य में सुविधा प्रदान करने को लेकर वाहनों का वितरण किया गया। जिसके तहत फोर और थ्री व्हीलर वाहन तो दिए ही गए। साथ ही मोपेड सह आईस बॉक्स भी बांटे गए।
बिहार (Bihar) के पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री के प्रतिनिधि की मौजूदगी में वितरण कार्य को शिविर लगाकर सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी नूतन ने बताया कि बाजार तक ताजी मछलियां पहुंच सके, वह भी सुविधाजनक तरीकों से। इसके लिए अति पीछडा तथा अनुसूचित जाति के मछुआरों को जो मछली के मार्केटिंग से जुड़े हैं, उन्हें वाहन प्रदान किए गए। वाहन सभी अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए गए हैं। जैसा कि बताया गया है कि चार पहिया वाहनों के यूनिट की लागत राशि चार लाख अस्सी हजार है। जिस पर चार लाख 32 हजार का अनुदान है। वहीं तिपहिया वाहनों के यूनिट की कीमत दो लाख अस्सी हजार, जिसका अनुदानित नब्बे प्रतिशत है। जिसकी वजह से उसपर अनुदान दो लाख बावन हजार दिया गया है। वहीं मोपेड सह आईस बॉक्स यूनिट की लागत राशि 50 हजार है, जबकि अनुदानित कुल राशि 45 हजार दी गई है। इस मौके पर स्थानीय अक्षय वट राय स्टेडियम हाजीपुर में लगे शिविर में दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
603 total views, 1 views today