उपायुक्त की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की बैठक

योजना के आवेदनकर्ताओं का प्रोफाइल बनाएं-उपायुक्त

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 20 अक्टूबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Choudhary) की अध्यक्षता में जिला मत्स्य विभाग की लाभुक चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्र आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मोटरचालित दो नाव मत्स्यजीवी सहयोग समिति को दिया जाना है। इसके लिए पूर्व में विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न प्रमुख अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर समितियों से आवेदन मांगा गया था।

इसके लिए कुल चार आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। जिन समितियों द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया गया है, उनमें तीन समिति तेनुघाट एवं एक समिति कोनार नदी में केज के माध्यम से मछली पालन कर रही है। उपायुक्त चौधरी ने योजना में अनुदान व लाभुक द्वारा देय राशि के संबंध में पूछा।

मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मोटरचालित नाव के लिए चार लाख 45 हजार राशि निर्धारित की गई है। इसमें लाभुक को दस फीसद राशि देना है, शेष 90 फीसद राशि अनुदानित है। उन्होंने कहा कि प्राप्त कुल चार आवेदनकर्ताओं में दो समिति (पतकी पुनर्वास मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि. पेटरवार/मिर्जापुर पुनर्वास मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि. पेटरवार) को पूर्व में भी इस योजना से अच्छादित किया गया है।

शेष दो समिति रांगामाटी मत्स्यजीवी सहयोग समिति (तेनुघाट) एवं जरकुंडा मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि. गोमियां (कोनार) है।
उपायुक्त चौधरी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी आवेदनकर्ताओं के समिति का प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को आगामी 22 अक्टूबर को प्रस्तावित अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी हो इसे सुनिश्चित करने की उन्होंने बात कहीं।

साथ हीं कहा कि अगली बैठक में समिति इस पर निर्णय लेगी। बैठक में सहायक निबंधन पदाधिकारी (सहयोग समिति), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *